आपका हमारे DJ Guruji Blog में स्वागत है। आज में आपको ATi Pro का सबसे लाजवाब Bass स्पीकर के बारे में बताने वाला हूँ जो की ATi Pro PD1880 DJ Speaker है। यह एक पावरफुल, दमदार और धमाकेदार DJ Speaker है। तो चलिए स्पीकर के बारे में जानते है।
ATi Pro PD 1880 Speaker Specification:

इस स्पीकर के अंदर आपको 6 इंच In/ Out की voice coil मिलती है।
और साथ ही आपको इस स्पीकर की RMS 2300 Watt मिलती है।
ATi Pro PD1880 स्पीकर 18 इंच का है और इसमें आपको aluminum का फ्रेम मिलता है, साथ ही इसका वजन 25 Kg है।
तो आइए अब इस स्पीकर के Frequency के बारे में जानते है। इसकी Frequency रेंज 35 Hz से लेकर 1.5 KHz है। PD 1880 की Nominal Impedance 8 Ohm का है।
अब इसके Magnet के बारे में जान लेते है इसमें 330x170x25 की Y35 ग्रेड की 4Pcs Magnet है।
ATi Pro के बारे में और पढ़े- यहाँ क्लिक करे